---विज्ञापन---

ट्रेनी Air Hostess का रेप करना चाहता था सफाई वाला; ले भागा जान, फिर 36 लोगों में ऐसे हुई पहचान

Mumbai Air Hostess Rupal Ogre Murder Mystery, रायपुर: हद से ज्यादा खूबसूरती और बादलों में उड़ने की हसरत, इन दोनों पर भारी पड़ गई एक सफाई वाले की गंदी हरकत। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है मायानगरी मुंबई में एअर इंडिया (Air India) की ट्रेनी होस्टेस रूपल के साथ। उसके कत्ल के आरोपी ने […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 7, 2023 16:59
Share :

Mumbai Air Hostess Rupal Ogre Murder Mystery, रायपुर: हद से ज्यादा खूबसूरती और बादलों में उड़ने की हसरत, इन दोनों पर भारी पड़ गई एक सफाई वाले की गंदी हरकत। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है मायानगरी मुंबई में एअर इंडिया (Air India) की ट्रेनी होस्टेस रूपल के साथ। उसके कत्ल के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह रूपल का रेप करनने के लिए फ्लैट में घुसा था। उसकी यह घटिया हसरत कामयाब नहीं हुई तो आखिर जिंदगी का किस्सा ही खत्म कर डाला। बहरहाल, कत्ल का राज पर्दे से बाहर आ चुका है और कत्ल का आरोपी जेल के अंदर। बड़ी बात तो यह भी है कि पुलिस ने इस शख्स को पकड़ने के लिए 35 लोगों से पूछताछ की, लेकिन जब उन 35 में से किसी का भी इस खौफनाक वारदात में हाथ नहीं मिला तो फिर इस छत्तीसवें की बारी आई। जानें कैसे धरा गया हैवान सफाई वाला…

  • 4 सितंबर को मुंबई के मरोल इलाके में स्थित एनजी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में बाथरूम में मिली थी छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एअर होस्टेस रूपल की गला कटी लाश

  • सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सफाई कर्मवारी की वर्दी में अंदर घुसा आरोपी विक्रम दो घंटे बाद दूसरे कपड़ों में दिखा बाहर आता, पुलिस पूछताछ में कबूली वारदात

वारदात 4 सितंबर की है। रात के 10 बजे थे। अंधेरी ईस्ट मुंबई के मरोल इलाके में स्थित एनजी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में भीड़ जुटी थी। लगभग सबके दरवाजे खुले थे, बस एक को छोड़कर। असल में इस हो-हल्ले की वजह ही इस फ्लैट का दरवाजा नहीं खुलना थी। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीसीपी की 23 वर्षीय रिश्तेदार रूपल ओग्रे इसी साल अप्रैल में एअर इंडिया में सलेक्ट होने के बाद मुंबई गई थी। अभी एक हफ्ते पहले ही उसके साथ रह रही चचेरी बहन अपने प्रेमी के साथ छत्तीसगढ़ आ गई तो पीछे से रूपल इसी बीच हैवानियत का शिकार हो गई।

---विज्ञापन---

हुआ यूं कि दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घर वालों ने उसे कई बार कॉल किया। बात नहीं हुई तो चचेरी बहन ऐश्वर्या ने मुंबई के अपने एक दोस्त को रूपल के बारे में पता लगाने के लिए भेजा। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उसने एक चाबी बनाने वाले की मदद से डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खुलवाया। अंदर जाने के बाद पूरे फ्लैट में जगह-जगह खून के छींटे और बाथरूम में रूपल की गला कटी लाश पड़ी मिली।

ये भी पढ़ें: रायपुर में 7 दिन नो नॉनवेज डे; धार्मिक कार्यक्रमों के चलते सितंबर महीने में अलग-अलग दिन बंद रहेंगी दुकानें

---विज्ञापन---

कत्ल की इस वारदात के राज को हल करने के लिए पुलिस की आठ टीमें अलग-अलग जिम्मेदारी के साथ जुट गई। सीसीटीवी कैमरों और विजिटर रजिस्टर से यहां आने-जाने वालों का पता लगाना शुरू किया। सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक साढ़े 3 घंटे के अंतराल में यहां आए 35 लोगों से पूछताछ की। उस वक्त पुलिस की टेंशन और बढ़ गई, जब किसी की भी भूमिका संदिग्ध नहीं मिली। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड्स और हाउसकिंपिंग स्टाफ की पड़ताल में पुलिस को साढ़े 11 बजे यहां आए 35 साल वर्षीय सफाई कर्मी विक्रम अटवाल पर शक हुआ, जो लगभग दो घंटे बाद बाहर निकला था।

हाथ और गले पर चोट के निशान को लेकर उसके पास कोई वाजिब जवाब नहीं था और इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई तो पता चला कि विक्रम आया तो सफाई कर्मचारी की वर्दी में था, लेकिन वापसी में उसके तन पर दूसरे कपड़े थे। कड़ाई से पूछताछ में विक्रम ने कत्ल की बात कबूल कर ली।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ PCS रिजल्ट: सेकेंड टॉपर शुभम कलेक्टर के भाई, IPS अधिकारी के देवर, IIT से बीटेक इंजीनियर

हालांकि आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो विक्रम सफाई के लिए रूपल के फ्लैट में घुसा था, लेकिन बाद में उसे अकेला पाकर रूपल का रेप करने की कोशिश कर डाली। इसी कोशिश में नाकाम रहने के चलते उसने रूपल की जान ले ली। विक्रम को चोट भी रूपल के विरोध के कारण लगी। उसने भागने की कोशिश की, मगर विक्रम ने चाकू से गला काट दिया। इसी के चलते रूपल के खून से उसके कपड़े सन गए और इस हाल में उसे बाहर निकला ठीक नहीं लग रहा था। यह अलग बात है कि अभी भी कई अनसुलझे सवाल बाकी हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 07, 2023 04:47 PM
संबंधित खबरें