Journalist Mukesh Chandrakar Accused Arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार की बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। यह मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। वहीं अब पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को ढूंढ निकाला है। पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अब उसे बीजापुर लाया जा रहा है।
SIT ने किया गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार मुकेश का मर्डर करने वाले हत्यारे पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे। मर्डर के बाद वो बीजापुर से फरार हो गया था। हत्यारोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। SIT के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब पुलिस उसे बीजापुर ले जाकर पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें- ‘दोषियों को बख्शा नही जाएगा’, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय
पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को हैदराबाद से हिरासत में लिया गया है। खबरों की मानें तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया था। कुछ मुखबिरों की मदद से पुलिस को लीड मिली और फिर सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई।
3 जनवरी को मिला शव
बता दें कि मुकेश 1 जनवरी से ही लापता था और 3 जनवरी को उसका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। शव की हालत काफी खराब थी। ऐसे में पुलिस ने कपड़ों की मदद से मुकेश की पहचान की। खबरों की मानें तो सुरेश के भाई रितेश ने मुकेश को मिलने के लिए बुलाया था। तभी से मुकेश का फोन बंद आने लगा था।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर में ठेकेदारों का दबदबा है। सुरेश भी पेशे से ठेकेदार था और अधिकारियों को घूस देकर कई बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल कर लेता था। मुकेश ने सुरेश के घोटालों का पर्दाफाश किया। तभी से सुरेश उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। 1 जनवरी को जब मुकेश लापता हुआ तो पुलिस ने सुरेश के घर पर छापा मारा और सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- Turist को लुभा रही है छत्तीसगढ़ के इन बांध की खूबसूरती; मिलती है ‘मिनी गोवा’ वाली Feeling