Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देशी शराब के सेवन के बाद सोमवार को सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। तीनों युवक शराब पीने के बाद बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव से ही खरीदी थी शराब
पुलिस के अनुसार आर्मी का जवान नंदलाल कश्यप भारतीय सेना में टेक्नीशियन था। अन्य दो मृतक परस साहु और सतीश कश्यप है। ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने गांव से ही शराब खरीदी थी और इसके बाद मंदिर के पास सेवन किया था। शराब पीने के बाद तीनों अचानक बेहोश हो गए। आस-पास के लोग बेहोशी की हालत में तीनों को नवागढ़ सीएचसी ले गए। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
6 मई को हुई थी जवान की शादी
आर्मी जवान के परिजनों ने बताया कि नंदलाल की शादी 6 मई को हुई थी। उसने गांव की ही किसी लड़की से शादी की थी। सोमवार को घर में भोज का आयोजन किया गया था। इसी बीच शराब पीने से उसकी मौत हो गई।
छावनी बना गांव
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अनिल सोनी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में किसी भी प्रकार का माहौल खराब ना हो इसको देखते हुए 200 जवानों का तैनात किया गया है।