अमित, खैरागढ़
छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स मामूली सी बात पर अपनी पत्नी के लिए हैवान बन गया और उसने हैवानियत की सारी सीमाएं पार कर दीं। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सनसनीखेज घटना छत्तीसगढ़ के साल्हेवारा की है।
मामले की शुरुआत होली के दिन हुई। बताया जा रहा है कि पत्नी ने होली के दिन पति को खाने के लिए भोजन नहीं दिया। इस बात पर शख्स इतना भड़क गया कि उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह फरार हो गया और कई दिनों तक जंगलों में छिपा रहा, लेकिन अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बेरहमी से की हत्या
आरोपी ने अपनी पत्नी को बांस के डंडे और मुक्कों से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस भयावह घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए जंगल में भाग गया था।
8 दिन तक जंगल में छिपा रहा आरोपी
लगभग आठ दिन तक आरोपी जंगलों में छिपा रहा, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी रही और पूरे जंगल को घेर लिया। आखिरकार, पुलिस की घेराबंदी के आगे आरोपी की चालाकी काम नहीं आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस ने उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
लालपुर में भी हुई ऐसी ही वारदात
इसी तरह की एक और वारदात लालपुर में भी हुई, जिसमें होलिका दहन के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना में आरोपी मांगी लाल बैगा शराब के नशे में धुत्त था और उसकी पत्नी कुंवरिया बैगा से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद मांगी लाल ने अपनी पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।