ED Raids In Chhattishgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह कांग्रेस नेता, निगम के बड़े अधिकारियों और शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार को हुई छापेमारी में मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है।
इन कारोबारियों के यहां पड़ा छापा
ईडी ने शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, अमोलक सिंह भाटिया, अनवर ढेबर, माइनिंग कारोबार से जुड़े सौरभ जैन, महापौर एजाज ढेबर, मंदीप चावला, विनोद सिंह सहित आईएएस अनिल टूटेजा और स्पेशल सेक्रेटरी ए पी त्रिपाठी
के ठिकानों पर छापा मारा है।
बता दें कि कोयला प्रकरण की जांच कर रही ईडी ने आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई के शराब कारोबारियों को अपने निशाने पर लिया है, सभी से पूछताछ चल रही है।
सीएम बघेल ने साधा निशाना
मंगलवार को ईडी के छापे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में फिर ईडी के छापे पड़े हैं, उद्योगपति, व्यापारी, विधायक, अधिकारी, किसान कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा है, जहां छापा ना डाला हो। छापा नहीं डलता है तो केवल मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक में, लगता है वहां ईडी का ऑफिस ही नहीं है।
सीएम बघेल ने कहा था, महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे तक की सरकार थी तब तक ईडी, सीबीआई, सेंट्रल एजेंसी सब सक्रिय थी, जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ उसके बाद से उसका कोई काम नहीं रहा है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के नेता और राष्ट्र नेताओं द्वारा सब किया जा रहा है, ईडी को निष्पक्ष होना चाहिए।