सुरेंद्र जैन, धरसीवा
छत्तीसगढ़ के धरसीवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक मिनी ट्रक के ड्राइवर ने शराब के नशे में बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इसके बाद शराबी ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन तभी एक जीएसटी अधिकारी ने उसका पीछा किया और फिल्मी स्टाइल में ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद इस अधिकारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल दंपति को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ हिट एंड रन का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नि को रौंदा
यह घटना उरला थाना क्षेत्र की है। इस हादसे के आरोपी की पहचान रूपेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को टीएमटी सरिया से भरा मिनी ट्रक तेज रफ्तार से रोड पर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार दंपति को सामने से जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया। वहीं, तेज रफ्तार ट्रक अपनी रफ्तार से दोनों को रौंदते हुए भाग निकला।
फिल्मी अंदाज में पकड़ा आरोपी ड्राइवर
इस दौरान मौके पर मौजूद जीएसटी अधिकारी नरेंद्र गोस्वामी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 112 पर पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद गाड़ी से ट्रक का पीछा किया और अपनी जान पर खेलकर उसके ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और उसे पकड़ लिया। ट्रक को पकड़ने के बाद नरेंद्र गोस्वामी ने उसके ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद 112 की मदद से घायल दंपति को एम्स में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: धरसीवा में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक की चपेट में आई महिला और 2 बच्चे
टीआई उरला बीएल चंद्राकर ने बताया कि ट्रक में सरिया भरा हुआ है। पुलिस ने नशे में धुत्त ट्रक चालक रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।