Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार की दोपहर नक्सलियों के कायराना हमले और 10 पुलिसकर्मियों समेत 11 की शहादत पर लोगों में गम और गुस्सा है। हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दिल दहला देने वाली है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की। नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। मैंने गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की है।
मुख्यमंत्री ने 10 पुलिस कर्मियों और एक चालक की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है।
और पढ़िए – छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने इस तरह दिया हमले को अंजाम, देखिए घटना के बाद की तस्वीरें
#WATCH | Chhattisgarh CM says, "Dantewada incident is heart-rending. My condolences to their families. Their sacrifice won't go to waste. Pressure is being created on naxals, so they did this cowardice. Naxalism will be uprooted. I spoke with HM Amit Shah & Mallikarjun Kharge" pic.twitter.com/EHdk0KSY8Z
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 26, 2023
हमले में ये जवान हुए शहीद
हमले में प्रधान आरक्षक जोगा साढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो और नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी और गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी और प्राइवेट वाहन चालक धनीराम यादव की जान गई है।
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया। तलाशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो एक आईईडी हमला हुआ, जिसमें डीआरजी के 10 जवान और एक चालक की जान चली गई। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें