Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Big Announcement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन साइंस रायपुर के कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। ये कार्यक्रम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित किया गया। समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के जनजातीय समुदाय से आने वाले बैगा, गुनिया और सिरहा के लोगों के मुख्यमंत्री सम्मान निधि की घोषणा की। इस स्कीम के तहत इन लोगों को हल साल राज्य सरकार की तरफे से 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जनजातीय गांवों में धार्मिक व मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास की योजना शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।
हमारी सरकार जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने और संवारने के लिए समर्पित है।
---विज्ञापन---जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने, सरना पूजा करने वाले बैगा, सिरहा और गुनिया को 5000 रूपये सम्मान निधि, आदिवासी गांवों में ‘अखरा’ स्थलों के विकास और महान जनजातीय विभूतियों की… pic.twitter.com/2oyGd0PU8n
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 15, 2024
---विज्ञापन---
जनजातीय समुदाय को मिली विकास की दिशा
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय का मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने का काम किया है। अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए पृथक से मंत्रालय बनाया, जिससे समुदाय के विकास को एक नई दिशा मिली। वहीं पीएम मोदी ने जनजातीय समुदाय के उद्धार के लिए कई योजनाएं शुरू की है। इसमें प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शामिल है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। इससे जनजातीय इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से हो रहा है, जिससे जनजातियां लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘जनजातीय वीरों का छत्तीसगढ़ में रहा है बहुत बड़ा योगदान’, कार्यक्रम में बोले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा
सुधरने लगा जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर
इस दौरान आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के बारे में सोचा है। पीएम मोदी द्वारा इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से शुरू किए गए है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के 6.5 हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के जरिए से जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।