---विज्ञापन---

सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिख, अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने का किया अनुरोध

रायपुर: रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बंद किए गए बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर तथा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 3, 2023 17:58
Share :
CM Bhupesh Baghel, Alliance Air, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बंद किए गए बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर तथा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः आरंभ किए जाने का आग्रह भी किया है। सीएम ने पत्र में लिखा है कि जगदलपुर विमान सेवा के चलते बस्तर को देश के पर्यटन नक्शे में आने का मौका मिला है और बस्तर की संस्कृति राष्ट्रीय पटल पर उभरी है। बिलासपुर से भी नागरिक सुविधाओं को देखते हुए प्रमुख शहरों से विमान सेवाएं शुरू किए जाने की जरूरत है।

रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि तीन साल बढ़ाने मुख्यमंत्री ने लिखा केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र

---विज्ञापन---

जनता को मिली है सस्ती घरेलू विमान सुविधा

पत्र में सीएम ने लिखा है कि देश के आम आदमी को सस्ती हवाई सेवा का लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ में जगदलपुर व बिलासपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा शुरू होने से राज्य की जनता को सस्ती घरेलू विमान सुविधा उपलब्ध हुआ है। योजनांतर्गत विमान सेवाओं के संचालन के लिए एयरपोर्ट के विकास सहित आरसीएस विमान सेवाओं के लिए निर्धारित वायबीलिटी गॅप फण्डिंग के समयबद्ध भुगतान की जिम्मेदारियों का निर्वहन प्रदेश शासन द्वारा प्रतिबद्ध रूप से किया जा रहा है।

03 वर्ष के लिए हुआ था अनुबंध

आरसीएस योजनांतर्गत रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में उड़ान सेवा के लिए विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से योजना के प्रावधान के अनुसार 03 वर्ष के लिए विमान सेवा संचालन का अनुबंध किया गया था, जिसकी अवधि सितम्बर 2023 में पूरी हो चुकी है। अतः वर्तमान में अलायंस एयर द्वारा रायपुर जगदलपुर- हैदराबाद आरसीएस उड़ान सेवा बंद कर दी गई है तथा प्रदेश शासन द्वारा आग्रह किए जाने पर तदर्थ रूप से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में सामान्य विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है, जिसे अन्य कोई लाभदायक आरसीएस वायुमार्ग / सेक्टर का प्रस्ताव प्राप्त होने पर विमान सेवा प्रदाता कम्पनी के द्वारा बंद कर दिया जायेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-‘मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है’ पीएम मोदी ने जातिगत आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

पत्र में लिखा है कि आरसीएस योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र में विगत 03 वर्ष से सफलतापूर्वक संचालित हो रही विमानन सेवाओं के भावी संभावनाओं को देखते हुए अनुरोध है कि रायपुर जगदलपुर-हैदराबाद सेक्टर उड़ान सेवा के लिए विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से किए गए अनुबंध की अवधि में पुनः 03 वर्ष के लिए वृद्धि की जाए अथवा नवीन अनुबंध किया जाए।

बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए विमान सेवा के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा दिल्ली-जबलपुर जगदलपुर के विमान सेवा के लिए अलायंस एयर के शर्त अनुसार वीजीएफ के भुगतान के लिए सहमति दी जा रही है, किन्तु प्रस्तावित विमान सेवा के वीजीएफ भुगतान पर छूट प्रदान किए जाने बाबत केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जा रहा है, ताकि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य एवं सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न क्षेत्र में वैमानिकी सेवा का उत्तरोत्तर विकास समय हो सके।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 03, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें