---विज्ञापन---

साहू संघ कार्यक्रम में बोले CM बघेल, कहा – छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संवारने का काम कर रही है सरकार

CM Bhupesh Baghel Bhoomi Pujan In Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम झीट में आयोजित साहू संघ के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा, तीज-त्यौहारों को संरक्षित एवं संवर्धित […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 22:15
Share :
Chief Minister In Bhoomi Pujan In Raipur

CM Bhupesh Baghel Bhoomi Pujan In Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम झीट में आयोजित साहू संघ के भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा, तीज-त्यौहारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का काम किया है। छत्तीसगढ़ी तीज-त्यौहारों को लोग आनंद और उत्साह के साथ एकजुट होकर मना सके, इसके लिए हमने राज्य के प्रमुख तीज-त्यौहारों पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है।

यह भी पढ़ें – Chhattisgarh: ‘भूपेश है तो भरोसा है’ का नारा लगाकर, कांग्रेस ने निकाली भरोसा यात्रा

---विज्ञापन---

संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा

छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति हमारी पहचान है। इसको सजाने, संवारने का काम हम सबको मिलकर करना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल और साहू संघ के पदाधिकारियों ने 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में भरोसे की यात्रा में भिड़ी दो बाइक्स; बीजापुर के MLA विक्रम मंडावी की कॉलर बोन टूटी, किया जाएगा Air Lift

---विज्ञापन---

गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं

मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि प्रदेश गांधी जी के दिखाये रास्ते पर आगे बढ़ते हुए विकास के नए आयाम गढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया गया है। विकास के साथ-साथ पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम भी हमने किया है।

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर

बघेल ने कहा कि प्रदेश के लोगों आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे किसानों, मजदूरों और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव और खुशहाली आयी है। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीपा की स्थापना की गई है। प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जा रहा हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू, सरपंच ग्राम पंचायत झीट शशिकला सिन्हा, जिला साहू संघ के अध्यक्ष नन्दलाल साहू, परिक्षेत्र साहू संघ झीट के अध्यक्ष कल्याण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें