---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला, 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी ये 24 गाड़ियां

बिलासपुर: रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से होकर कटनी रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होना है, जिसके लिए 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में गाड़ियां नहीं चलेंगी। आए दिन […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 19, 2023 11:15
Share :
Chhattisgarh Train Cancellation, Chhattisgarh Railway Administration, Chhattisgarh Railway News, Chhattisgarh News, Raipur News

बिलासपुर: रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से होकर कटनी रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होना है, जिसके लिए 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अलग-अलग दिनों में गाड़ियां नहीं चलेंगी। आए दिन छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है, जिसके कारण यात्री ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत हो रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ ही दूसरे जोन में भी विकास काम चल रहा है। जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

---विज्ञापन---

निरस्त होने वाली ट्रेनें

19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल निरस्त रहेगी।
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल निरस्त रहेगी।
20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
5 अक्टूबर को अंबिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल निरस्त रहेगी।
2 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
27 व 29 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
29 सितंबर व 1 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
1 व 3 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2 व 4 अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
30 सितंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें-CG Election: 21 सितंबर को भिलाई आएंगी प्रियंका, महिला समृद्धि सम्मेलन में होंगी शामिल

---विज्ञापन---

बदले मार्गों से चलने वाली ट्रेनें

1 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी से चलेगी।
29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।
30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें

21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त व प्रारंभ होगी और झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य निरस्त रहेगी।

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 19, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें