Chhattisgarh Minister Tankram Verma Attack on Congress: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा लगातार पार्टी का प्रचार प्रसार जारी है। प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के चुनाव अच्छे पूरे हो गए, अब तीसरे चरण के चुनाव में गिनती के दो दिन बाकी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने शनिवार को कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के पास न तो नीति है न ही नियत है।’
भाटापारा में माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जनसमुदाय को अपने उद्बोधन में बृजमोहन जी ने कहा सभी गारंटी पूरी होगी मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने सभी से निवेदन कमल पर बटन दबाए रोड शो में मंत्री टंकराम वर्मा जी, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा जी के साथ pic.twitter.com/QSgcpfzj0t
---विज्ञापन---— Ranjana Dipendra Sahu ( Modi Ka Parivar ) (@RanjanaSahuBJP) May 3, 2024
कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ राजस्व का तंज
दरअसल राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा शनिवार को पार्टी के प्रचार के लिए बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रणनीति बनाई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए टंकराम वर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में हुए पहले दो चरणों के चुनाव में भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। अब जल्दी तीसरे चरण के चुनाव के लिए भी मतदान हो जाएंगे, जिसके बाद कांग्रेस पूरी तरह नकार हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को 1 लाख रुपये देने वाली कांग्रेस की घोषणा पर छत्तीसगढ़ मंत्री का तंज, बोली- पूरे नहीं होते इनके वादे
फिर पीएम बनेंगे मोदी
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो नीति है और न ही नियत है। इन दिनों कांग्रेस मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने रही हैं। देश और प्रदेश की जनता को मोदी पर भरोसा है, इसी के साथ छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेंगी और 4 जून को नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।