---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक और झटका; रेलवे ने कैंसिल की 24 ट्रेनें, 2 का रूट बदला, देखें लिस्ट

Train Cancelled News: रेल यात्रियों को एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 24 ट्रेनों को फिर से कैंसिल किया है और 2 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिया हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 15, 2024 11:02
Share :
Train Cancelled News
Train Cancelled Newsम

Train Cancelled News: अगर आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, बिलासपुर और कटनी के बीच तीसरी लाइन पर काम किया जा रहा है।

इसके तहत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए 24 से 30 नवंबर तक यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा, जिसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से पास होने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

---विज्ञापन---

आपको बता दें, कुछ दिन पहले रायपुर डिवीजन के चलते हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज कंस्ट्रक्शन के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की वजह से रेलवे ने छत्तीसगढ़ से पास होने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था।

वहीं, अब एक बार फिर 24 ट्रेनों के कैंसिल होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी ट्रेन से ट्रेवल करने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार दी गई लिस्ट जरूर चेक कर लें।

---विज्ञापन---

देखें लिस्ट-

  • बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • बिलासपुर से 21 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक रन करने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • भोपाल से 23 नवंबर से 02 दिसंबर 2024 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • अंबिकापुर से चलने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • बिलासपुर से रन करने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 22 से लेकर 30 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक कैंसिल रहेगी।
  • रीवा से 25, 27 और 29 नवंबर 2024 को चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • चिरमिरी से 26, 28 और 30 नवंबर 2024 को चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • लखनऊ से 25 और 28 नवंबर 2024 को रन करने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • रायपुर से 26 और 29 नवंबर 2024 को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 26 और 29 नवंबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 27 और 30 नवंबर 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 24 और 26 नवंबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 25 और 27 नवंबर 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 24 नवंबर 2024 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 25 नवंबर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।
  • 24 से 30 नवंबर 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • 24 से 30 नवंबर 2024 तक चंदिया रोड से रन करने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • 26, 28 और 30 नवंबर 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • 26, 28 और 30 नवंबर 2024 को अनूपपुर से रन करने वाली 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • 23 से लेकर 30 नवंबर 2024 तक कटनी से रन करने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी।
  • 24 नवंबर से 01 दिसंबर 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी।

बदले हुए मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

23 से 29 नवंबर 2024 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी।

23 से 29 नवंबर 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-बालघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी-बरौनी होकर चलेगी।

यात्रियों ने बयां किया दर्द

रेलवे के इस फैसले से कुछ यात्री नाराज भी दिखे। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के बार-बार रद्द होने और रूट डायवर्ट होने से उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि उन्हें जाना कहीं और है लेकिन रेलवे उन्हें कहीं और ले जाता है। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

समस्या को लेकर लोगों का कहना है कि इंटरलॉकिंग और लाइन कमीशनिंग का काम पहले भी हुआ है, लेकिन तब ट्रेनें रद्द नहीं की गईं। जबकि रेलवे का कहना है कि इस काम के बाद ट्रेनों की स्पीड और समय में सुधार होगा। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी गई है। वहीं, 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

ये भी पढ़ें-  ‘पीएम जनमन योजना से बदल रही है जनजातीय समुदाय की तस्वीर’, समारोह में बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 15, 2024 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें