Chhattisgarh Govt Wellfare Schemes: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के साथ साथ राज्य के लोगों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के लोगों तक केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस काम को प्रदेश के जिलाधिकारियों द्वारा बखूबी रूप ने निभाया जा रहा है। इसी सिलसिले में बीते दिन प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के सचिव पी दयानंद ने विभाग के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
जनसंपर्क विभाग के सचिव श्री पी. दयानंद ने राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/F25GbJpRSL
---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) October 17, 2024
सचिव का अधिकारियों को सख्त निर्देश
बैठक में सचिव श्री पी दयानंद ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क अधिकारियों की बहुत खास भूमिका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। पिछले 10 महीने में राज्य सरकार ने युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं के लिए अनेक फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की हैं। इन योजना से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आधुनिक कृषि तकनीकों से सशक्त बन रहे हैं किसान, कृषि मंत्री रामविचार नेताम का दावा
सोशल मीडिया का इस्तेमाल
इसके साथ ही सचिव ने सभी अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के जरिए से ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों तक योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में सूचना के लिए सोशल मीडिया का महत्व बढ़ते जा रहा है।