जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की प्राइवेट स्कूल टीचर के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। टीचर के साथ दनगरी वाटर फाल घुमाने के नाम पर ले गए दो युवकों ने ही गैंगरेप किया है। यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है, फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
वाटर फाल घूमने गए थे तीनों
मिली सूचना के मुताबिक, यह घटना 4 सितंबर की है। पुलिस ने बताया कि जशपुर जिले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को साथ लेकर उसके दो दोस्त सद्दाम खान उर्फ सोनू और इम्तियाज दनगरी वाटर फाल घूमने गए थे। तीनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और अकसर फोन पर भी बातचीत हुआ करती थी। पीड़िता मनोहरपुर की निवासी है।
यह भी पढ़ें- देर रात नदी में गिरी बेकाबू पिकअप गाड़ी, ढाबे से खाना खाकर लौट रहे चार लोगों की मौत
युवकों ने मारपीट करने के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि वाटरफाल घूमने के बाद दोनों युवक उसके साथ आसपास के सुनसान इलाके में घूम रहे थे। इस क्षेत्र में पुटुस की झाड़ियां हैं, जहां पर युवकों ने पीड़िता को अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया। इस घटना की जानकारी किसी को भी देने पर आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी, और फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर युवती ने पंडरापाट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पंडरापाट चौकी में मामला दर्ज कर बगीचा थाने भेज दिया गया। बगीचा थाने की पुलिस ने आरोपियों सद्दाम खान और इम्तियाज के खिलाफ धारा 294, 506, 323 और 376 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बगीचा थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें रवाना की गई हैं, जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।