Chhattisgarh Power Department Big Action on Govt Hospital: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से विद्युत विभाग का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां विद्युत विभाग ने एक आदिवासी विकासखंड के सरकारी अस्पताल का बिजली कनेक्शन काट दिया। साथ ही वहां लगे मीटर उखाड़ लिया है। जिसके बाद से यह सरकारी अस्पताल बिना बिजली के अंधेरे में संचालित हो रहा है। विद्युत विभाग का कहना है कि अस्पताल का बिजली बिल बकाया था, जिसकी वजह से विभाग ने यह कदम उठाया है।
विद्युत विभाग ने हॉस्पिटल का मीटर उखाड़ा,अंधेरे में संचालित हो रहा उप स्वास्थ्य केंद्र
---विज्ञापन---बालोद जिले के आदिवासी विकास खण्ड के गिधाली गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे बिजली कनेक्शन को विद्युत विभाग की टीम ने काट दिया यही नहीं वहां लगे मीटर को भी उखाड़ ले गए pic.twitter.com/ZgiWB5SYtP
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 15, 2025
---विज्ञापन---
अस्पताल में 24 घंटे से अंधेरा
यहां मामला बालोद जिले के आदिवासी विकासखंड के गिधाली गांव का है। गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से अंधेरे में संचालित हो रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विद्युत विभाग की टीम ने उप स्वास्थ्य केंद्र का बिजली कनेक्शन काट दिया। इतना ही नहीं, विभाग की टीम ने यहां लगे मीटर को भी उखाड़ लिया।
बिजली बिल न भरने पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, उप स्वास्थ्य केंद्र का करीब 31 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया था, जिसके लिए विभाग की तरफ से कई नोटिस दिए गए। इसके बाद भी बिल का भुगतान न होने के कारण विभाग ने यह कार्रवाई की है। वहीं, विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग हैरान है। इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग के जिम्मेदार किसी भी प्रकार के बयान देने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP: सांसें अटकीं, दिल की धड़कन पड़ी धीमी…फंदे से झूलने वाले युवक की पुलिस ने इस तरह बचा ली जान
राज्य सरकार से कंपनी की मांग
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का राज्य सरकार पर अपेक्षित पेमेंट 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। छत्तीसगढ़ रिटायर्ड पावर इंजीनियर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सरकार को इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से राज्य के आगामी बजट में समुचित प्रावधान करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है।