Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश सीआरपीएफ के जवानों के लिए मुसीबत लेकर आई। सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन के एक कैंप में बैरक की छत टूटने से 11 जवान घायल हो गए। सभी जवानों का फिलहाल कैंप में इलाज चल रहा है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई थी।
घायल जवानों का कैंप में चल रहा इलाज
प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बादल जमकर बरसे। इसी दौरान बस्तर में सीआरपीएफ के 241वीं बटालियन के कैंप में भी बारिश का पानी भर गया। कैंप में मौजूद जवान पानी बाहर निकालने की कोशिश में लगे थे। इसी दौरान आई तेज आंधी ने कैंप की टीन शेड से बनी छत टूट कर नीचे गिर गई। इस हादसे में 11 जवान घायल हो गए।
जिनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर है। घटना के बाद कैंप में मौजूद अन्य जवान आनन-फानन में घायलों को बाहर निकालने में लगे। फिलहाल घायल जवान सभी जवान खतरे से बाहर है।