---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: दुर्ग पुलिस ने पकड़ा इंटरनेशनल चोर गिरोह; यूरोप तक में कर चुके हैं चोरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बांग्लादेश के रहने वाले हैं। ये गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे, और अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 3, 2023 21:01
Share :
Chhattisgarh News, International Thief Gang, Durg police, Crime News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बांग्लादेश के रहने वाले हैं। ये गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे, और अलग-अलग राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बिलासपुर के अलावा खड़कपुर, भुवनेश्वर, संबलपुर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में करोड़ों रुपयों की चोरियां की है।

गैंग का एक सदस्य लीबिया में पकड़ा गया

जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में घुस आए। जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों का एक साथी यूरोप में भी घुसपैठ की कोशिश कर चुका है। जो लीबिया में सजा काट चुका है।

---विज्ञापन---

घटना को अंजाम देने के लिए ये लोग किसी भी हद तक जाते थे। दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक सूने मकान में पिछले दिनों 35 लाख रुपए की चोरी की थी। इस घटना के बाद जब पुलिस ने जांच की तो आरोपियों की कुंडली निकल कर सामने आ गई।

किराए के मकान में रहे थे आरोपी

पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर कोलकाता के नरेंद्रपुर थाने से संपर्क किया, जिसके बाद एंटी क्राइम यूनिट, पश्चिम बंगाल ने भी मामले की जांच शुरू की। सामने आया कि कुछ दिनों से ये चोर किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पुलिस और स्पेशल टीमों ने घेराबंदी करके सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश पुलिस से संपर्क कर रही दुर्ग पुलिस

पूछताछ में बताया कि दोनों आरोपी बांग्लादेश के मूल निवासी हैं। एक का बांग्लादेशी पासपोर्ट भी जब्त किया गया है। वहीं दूसरा अवैध रूप से भारत में घुसा था। फिलहाल पुलिस बांग्लादेश की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर रही है। दुर्ग पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इनके गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 03, 2023 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें