---विज्ञापन---

किंग कोबरा और दो डॉग के बीच भिड़ंत; जान देकर बचाई मालिक की जिंदगी, सोशल मीडिया पर Video Viral

Dogs Fight With King Cobra: मुंगेली के पेंडाराकापा गांव में दो डॉग्स ने मिलकर सबसे जहरीले माने जाने वाले किंग कोबरा सांप से अपने मालिक और उनके परिवार की जान बचाई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 24, 2024 20:50
Share :
Dogs Fight With King Cobra
Dogs Fight With King Cobra

Dogs Fight With King Cobra: कुत्तों को दुनिया भर में उनकी वफादारी के लिए जाना जाता है। जब मालिक पर कोई भी आफत आती है, तो ये फुर्तीला जानवर उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंगेली के पेंडाराकापा गांव से सामने आया है, जहां दो पालतू कुत्तों ने मालिक की जान को खतरा भांपकर घर में घुस आए एक जहरीले किंग कोबरा सांप से भिड़ गए।

---विज्ञापन---

दोनों डॉग्स ने मिलकर कोबरा को मौत के घाट उतार दिया, लेकिन, भिड़ंत बेहद खौफनाक साबित हुई। दरअसल, भिड़ंत के समय कोबरा ने भी एक डॉग को कई बार डसा था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे डॉग की हालत गंभीर है। किंग कोबरा और डॉग्स के बीच भिड़ंत की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब डॉग तड़प रहा था, तो मालिक को उसे डॉक्टर तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला और उसने वहीं दम तोड़ दिया। इस बहादुरी में डॉग ने अपनी जान दे दी, लेकिन मालिक को खतरा तक महसूस नहीं होने दिया। अपने सबसे चहेते डॉग की मौत ने मालिक को बेहद गमगीन कर दिया है।

ये भी पढ़ें- AIIMS में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजनबाई का इलाज, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 24, 2024 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.