Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Dewangan: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में श्रम मंत्री लखन लाल ने आधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रमिकों के हित को प्राथमिकता में लाते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों से जुड़े सभी पेंडिंग मामलों का निराकरण 15 दिन के अंदर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में सभी जिले के श्रम अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए गए की श्रमिको को हर योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाए। pic.twitter.com/OWSu9BCwJY
---विज्ञापन---— लखन लाल देवांगन (मोदी का परिवार) (@LakhanLalDewan1) March 6, 2024
श्रम मंत्री का आधिकारियों को निर्देश
बैठक में श्रम मंत्री देवांगन ने आधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे 15 दिन के अंदर श्रमिकों से जुड़े सभी लंबित मामलों का निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री देवांगन ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कैंसिल किया गया था। वहां मोबाइल कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा किया जाए। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि कोई मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी साइट पर काम करें।
यह भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण को कैसे बढ़ावा देगी ‘महतारी वंदन योजना’, छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बताया तरीका
श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ
छत्तीसगढ़ भवन के कर्मकार कल्याण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों समेत कई और विभाग के आधिकारी आए थे। श्रम मंत्री ने आधिकारियों को यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के श्रमिकों को मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी श्रमिक के दस्तावेज़ में कमी है तो उसे पूरा करने में उनकी मदद की जाए, ताकि उसे योजना का लाभ मिल सके।