---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री के अधिकारियों को सख्त निर्देश, लंबित आवेदनों का 15 दिन में करें निराकरण

Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Dewangan: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों से जुड़े सभी पेंडिंग मामलों का निराकरण 15 दिन के अंदर कर दिया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 6, 2024 18:51
Share :
Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Dewangan
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन

Chhattisgarh Labor Minister Lakhan Lal Dewangan: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बुधवार को विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग विभाग के अधिकारी शामिल थे। बैठक में श्रम मंत्री लखन लाल ने आधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रमिकों के हित को प्राथमिकता में लाते हुए संवेदनशीलता के साथ काम करने कहा है। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों से जुड़े सभी पेंडिंग मामलों का निराकरण 15 दिन के अंदर कर दिया है।

---विज्ञापन---

श्रम मंत्री का आधिकारियों को निर्देश

बैठक में श्रम मंत्री देवांगन ने आधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे 15 दिन के अंदर श्रमिकों से जुड़े सभी लंबित मामलों का निराकरण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा किसी भी जन कल्याणकारी योजनाओं के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री देवांगन ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के जिन जिलों में श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कैंसिल किया गया था। वहां मोबाइल कैंप लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा किया जाए। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि कोई मजदूर बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी साइट पर काम करें।

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तीकरण को कैसे बढ़ावा देगी ‘महतारी वंदन योजना’, छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने बताया तरीका

श्रमिकों को मिले योजनाओं का लाभ 

छत्तीसगढ़ भवन के कर्मकार कल्याण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों समेत कई और विभाग के आधिकारी आए थे। श्रम मंत्री ने आधिकारियों को यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के श्रमिकों को मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी श्रमिक के दस्तावेज़ में कमी है तो उसे पूरा करने में उनकी मदद की जाए, ताकि उसे योजना का लाभ मिल सके।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Mar 06, 2024 06:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें