Chhattisgarh Jan Samasya Nivaran Pakhwada: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य की जनता के जीवन को भी बेहतर बनाने का काम कर रही है। प्रदेशवासियों की समस्याओं के समाधन करने के लिए राज्य के नगरीय निकायों में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। आज इस अभियान का चौथा दिन है, आज के दिन पूरे प्रदेश से कुल 6487 आवेदन मिले हैं। इसमे से 5831 आवेदन सरकार से की जाने वाली मांगों से जुड़ी है और बाकी के 654 आवेदन शिकायतों से जुड़े हुए हैं। इसमे से 2343 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के पहले ही दिन 4241 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। कुल 7757 आवेदन प्राप्त हुए।
यह जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 10 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सभी नगरीय निकायों में वार्डवार शिविरों का आयोजन होगा। #सँवर_रहा_छत्तीसगढ़ #VishnuKaSushasan #छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/fr9ir8w5ag---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) July 27, 2024
डिप्टी सीएम के निर्देश पर पखवाड़ा शुरू
प्रदेश के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगर निगमों के आयुक्तों और संभागीय क्षेत्र कार्यालयों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शुरू किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह आम लोगों की परेशानियों का पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान करेंगे। आज पूरे प्रदेश से कुल 6487 आवेदन मिले हैं, जिसमें से 2343 मामलों का समाधान किया जा चुका है। प्रदेश में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा 10 अगस्त तक चलेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के अवकाश लेने के प्रोसेस में बदलाव, आनलाइन अप्लाई करने होंगे आवेदन, वहीं मिलेगी मंजूरी
184 नगरीय निकायों में चल रहा अभियान
प्रदेश के सभी 184 नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया गया है। इसमें लोगों की परेशानियों का हल किया जा रहा है। इन शिविरों में लोग उन मामलों की शिकायत कर सकते हैं, जो स्थानीय प्रशासन में लंबित पड़ा हुआ है। इसके जरिए नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है।