---विज्ञापन---

Tourist को लुभा रही है छत्तीसगढ़ के इन बांध की खूबसूरती; मिलती है ‘मिनी गोवा’ वाली Feeling

Chhattisgarh Beautiful Gangrel and Murumsilli Dams: छत्तीसगढ़ के गंगरेल और मुरूमसिल्ली बांध खूबसूरती टूरिस्टों खूब लुभा रही है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 6, 2025 11:27
Share :
Chhattisgarh Beautiful Gangrel and Murumsilli Dams

Chhattisgarh Beautiful Gangrel and Murumsilli Dams: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश को हर एक सेक्टर में आगे ले जाना चाहती है। अपनी पॉलिसी के तहत राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ-साथ टूरिज्म पर भी खास फोकस कर रही है। पिछले एक साल में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की कई खास जगहों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही है। इसी के तहत राज्य सरकार धमतरी के गंगरेल और मुरूमसिल्ली बांध को भी टूरिस्ट प्लेस के तौर बढ़ावा दे रही हैं। वहीं, अब सरकार की ये कोशिश रंग ला रही है। दरअसल, धमतरी जिले के गंगरेल और मुरूमसिल्ली बांध की खूबसूरती टूरिस्टों खूब लुभा रही है।

बांध की खूबसूरती के कायल है लोग

धमतरी जिले के गंगरेल बांध और मुरूमसिल्ली बांध छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी और उसके सहायक नदी सिलयारी नदी पर बने हैं। इन दोनों की बांध की खूबसूरती के लोग कायल है। यहीं वजह है कि लाखों लोग यहां घूमने आते हैं। यहां होने वाली बोटिंग, मिनी गोवा और रंग-बिरंगे फूलों से सजे गार्डन टूरिस्टों अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं। इसके साथ ही यहां गंगरेल डैम पर खूबसूरत हट बने हुए हैं। इसके अलावा यहां मां अंगारमोती का मंदिर भी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘दोषियों को बख्शा नही जाएगा’, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर बोले छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय

टूरिस्टों के बीच फेमस है ये बांध

वहीं, मुरूमसिल्ली बांध को एशिया के पहले सायफन सिस्टम वाले बांध टाइटल मिला हुआ है। इस बांध पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। चारों तरफ घने पेड़ों से घिरा यह बांध अपनी खूबसूरती की वजह से टूरिस्टों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि, बारिश के मौसम में बांध के भर जाने बाद यहां ऑटोमेटिक सायफन गेट से पानी निकलना शुरू हो जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 05, 2025 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें