Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को नक्सलियों ने आईईडी (IED) ब्लास्ट किया है। नक्सलियों के इस IED ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान राम आशीष यादव बलिदान हो गए थे। सोमवार को CAF जवान राम आशीष यादव के पार्थिव शरीर को भिलाई लाया गया। राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सबसे पहले बलिदान जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा लगाकर पैतृक राज्य उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। CAF जवान राम आशीष यादव के बलिदान पर दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस दुख की घड़ी में जवान के परिजन के साथ खड़ी है।
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हुवे सीएएफ के हेड कांस्टेबल शहीद राम आशीष यादव जी के भिलाई निवासस्थल पहुंच कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अपनी शोक संवेदना अभिव्यक्त करते हुए परिवारजनों को ढांढस बंधाया। pic.twitter.com/u7yoWe5Kqx
---विज्ञापन---— Vijay sharma (@vijaysharmacg) February 26, 2024
जवान के परिजन के साथ खड़ी है छत्तीसगढ़ सरकार
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जवान राम आशीष यादव ने साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों के सामने वीरगति प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार उनकी शहादत को नमन करती है। हमारी सरकार जवानों की इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी। जब से छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनी है, राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। इससे नक्सली इलकाों में सुरक्षा बलों की तरफ से कार्यवाही तेज हो गई है, जिसके चलते इन इलाकों से नक्सलियों के पांव उखड़ने लगे हैं। बहुत जल्द ही इन इलाकों से नक्सलियों का नामों-निशान मिट जाएगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Transfer 2024: साय सरकार ने 49 अधिकारियों के किए तबादले, देखें किसे-कहां मिली नई पोस्टिंग
नक्सलियों की नींव उखाड़ने में जुटी सरकार
उन्होंने आगे कहा कि इन इलाकों में नक्सलियों द्वारा होने वाले IED विस्फोट से क्षेत्र का विकास काफी प्रभावित होता है। इसी वजह से इन इलाकों में आम लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं, लेकिन विष्णुदेव साय की सरकार नियद नेल्लानार योजना के साथ नक्सलियों की नींव उखाड़ने में लगे हुए हैं। नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों को सरकार की तरफ से मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं।