---विज्ञापन---

‘साय सरकार में कबीरधाम का हो रहा चहुमुखी विकास’, समारोह में डिप्टी सीएम विजय शर्मा

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टेंड तक सड़क उन्नयन कार्य का विधि-विधान से पूजा कर भूमिपूजन किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 12, 2024 14:42
Share :
Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma (2)

Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलवाद को खत्म करने के साथ-साथ उसके विकास पर भी काम कर रही है। इसी के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा बीते दिन कबीरधाम जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टेंड तक सड़क उन्नयन कार्य का विधि-विधान से पूजा कर भूमिपूजन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कबीरधाम का चहुमुखी विकास हो रहा है।

---विज्ञापन---

कबीरधाम का हो रहा चहुमुखी विकास

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार की तरफ से कबीरधाम जिले समेत कवर्धा-पंडरिया का चहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार आने के बाद से विकास के सारे काम अब तेजी से किए जा रहे हैं। मोदी गारंटी के तहत किए गए वादे को भी पूरा किया जा रहा है। इसी के तहत हाई-टेक बस स्टैण्ड जुनवानी तक बनने वाली यह सड़क मार्ग शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे यातायात व्यवस्था काफी सरल हो जाएगी। सड़क चौड़ीकरण से स्थानीय व्यापार और आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर, डिप्टी CM विजय शर्मा का जताया आभार

हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण

बता दें कि कवर्धा शहर के लोग काफी समय से ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैंड जुनवानी चौक तक सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन कार्य की मांग कर रहें थे। इस 4.20 किलोमीटर सड़क के उन्नयन कार्य के लिए 11 करोड़ 6 लाख 78 हजार रुपये मंजूर किए गए है। मालूम हो कि कवर्धा में हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण के बाद इस सड़क की उपयोगिता काफी बढ़ गई थी, इससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव भी बढ़ा था। ऐसे में सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन करने की बहुत ज्यादा जरूरत थी।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 12, 2024 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें