CG Deputy CM Arun Sao Nephew Tushar Sao Dies: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का निधन हो गया है। डिप्टी सीएम के भांजे का नाम तुषार साव (20) है, बीते दिन वह रानीदहरा वॉटरफॉल पर हादसे का शिकार हो गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार साव रानीदहरा वॉटरफॉल में नहाने गए थे, नहाने के दौरान ही वह बह गए। रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चालने के बाद पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। डिप्टी सीएम अरुण साव के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की सूचना प्राप्त हुई। इस दुःखद समाचार से मन व्यथित है। प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति एवं संबल प्रदान करने की विनती करती हूँ।
ॐ शांति।---विज्ञापन---— Alka chandrakar(मोदी का परिवार ) (@alkakhallari) August 5, 2024
वॉटरफॉल में नहाने के दौरान हादसा
यह मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। जानकारी के अनुसार फ्रेंडशिप डे के मौके पर तुषार साव अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शाम 4 बजे वॉटरफॉल पर गए थे। इस दौरान एंजॉय करते हुए तुषार और उसके दोस्त वॉटरफॉल में नहाने गए। नहाते और मस्ती करते हुए अचानक तुषार डूब गया। तुषार के दोस्तों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस NDRF की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और NDRF की टीम ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इसके बाद सोमवार को कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रविवार शाम झरने में डूबने से तुषार साव की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने कावड़ियों पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, भगवान भोरमदेव का किया रुद्राभिषेक
डिप्टी सीएम की छोटी बहन का बेटा
अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह गोताखोरों को पानी में एक चट्टान के नीचे फंसे तुषार का शव मिला है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि तुषार की मौत पानी में डूबने की वजह से हुई। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, तुषार साव उपमुख्यमंत्री अरुव साव की बहन का बेटा था।