CG Deputy CM Arun Sao Hit Back Congress: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्ष की कांग्रेस और सत्ता की भाजपा के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन दिनों कांग्रेस की तरफ से नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के काम को लगातार साय सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेस के इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखे अंदाज में दिया है।
गरियाबंद के ग्राम कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय साथीयों के साथ सम्मिलित हुआ।
---विज्ञापन---विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक का वितरण,कई गांवों मे गोडाउन का लोकार्पण एवं नपं विकास के लिए 50 लाख और राजिम नगर के लिए 2 करोड़ रु की घोषणा किया। pic.twitter.com/YHPnnwt7ah
— Arun Sao (@ArunSao3) July 15, 2024
---विज्ञापन---
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज
नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के काम को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि नियमानुसार परिसीमन का कार्य चल रहा है। दावा-आपत्ति का समय दिया जाएगा। विचार करके परिसीमन का कार्य होगा। इस तरह से हर बात पर सवाल उठाना सही नहीं है। अपने कार्यकाल में भी इन्होंने अपने हिसाब से वार्डों का जोड़ तोड़ किया था। हम नियमानुसार परिसीमन कर रहे हैं।
नगरीय निकाय चुनाव की राशि
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकाय चुनाव में जारी राशि को लेकर कहा कि नगरीय निकायों को अब तक 1,500 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को लेकर इतनी ही राशि जारी की गई है। केंद्र सरकार से भी सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में प्रदेश का तेज गति से विकास होगा।
यह भी पढ़ें: CG: बारिश शुरू होते ही CM साय को हुई प्रदेशवासियों की चिंता,आधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कांग्रेस के सर्वे पर डिप्टी सीएम का बयान
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के सर्वे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हर राजनैतिक दल को सर्वे करने का अधिकार है।
विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी सर्वे कराया होगा। लेकिन असली सर्वे जनता करती है। आने वाले नगरीय निकाय के चुनाव में जनता ही इसका फैसला करेगी।