Chhattisgarh Naxalite Killed by Indian Soldiers: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके बीजापुर में प्रदेश पुलिस और भारतीय जवानों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को भारतीय जवानों ने मार गिराया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ बस्तर संभाग के बीजापुर के थाना किरंदुल में स्थित पीडिया के जंगल में चल रही थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ। अभी जिसकी पहचान की जा रही है। वहीं आधिकारियों की माने तो इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा बार्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को किया ढेर, कई घायल news in hindi https://t.co/cXBkYoE26P
---विज्ञापन---— Palpalindia.com (@PalpalIndia) March 11, 2024
सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि उन्हें बीजापुर के पीडिया के जंगल में सशस्त्र माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी पर काम करते हुए DRG एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), बीजापुर और सुकमा की पुलिस, CRPF और COBRA बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग अभियान के दौरान ही दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर जंगल में नक्सलियों ने भारतीय जवानों की टीम पर हमला बोल दिया, भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही में शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में ये 2 IT कंपनियां लगाएगी यूनिट, CM साय कंपनियों को सौंपेंगे एरिया का आवंटन आदेश
मौके से बरामद हुए गोला बारूद
इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों नक्सलियों पर भारी पड़े और एक नक्सली को मार गिराया। सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ काफी लंबे समय तक चला। मुठभेड़ के बाद पुलिस को मौके से एक पुरूष नक्सली शव मिला, उसके साथ ही भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए। फिलहाल इस क्षेत्र में पुलिस का सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है।