Chhattisgarh MLA Indra Sao Car Road Accident: छत्तीसगढ़ के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की गाड़ी सोनभद्र के म्योरपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे के दौरान विधायक की गाड़ी में उनका पूरा परिवार भी था। गाड़ी में उनकी पत्नी और दो बेटियों समेत कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें सुरक्षा गार्ड और गाड़ी के ड्राइवर शामिल थे। हालांकि, हादसे में विधायक और उनके परिवार समेत सभी सुरक्षित हैं। हादसे में परिवार के सभी लोगों को मामूली चोटें आईं। विधायक की पत्नी को कंधे में चोट आई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। विधायक इंद्र साव के साथ हादसे की जानकारी की पुष्टि भाटापारा शहर थाना प्रभारी ने की है।
छत्तीसगढ़ के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की गाड़ी सोनभद्र के म्योरपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई है।
---विज्ञापन---सपरिवार दुर्घटना में हुए घायल
महाकुम्भ में शामिल होने जा रहे थे प्रयागराज pic.twitter.com/ZJd4Yyu72P
---विज्ञापन---— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) January 12, 2025
सपरिवार जा रहे थे महाकुंभ
ये हादसा इतना दर्दनाक था कि उनकी गाड़ी के सामने से सारे परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार भाटापारा विधायक इंद्र साव सपरिवार महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन प्रयागराज पहुंचने के पहले ही मुर्धवा-बीजापुर मार्ग स्थित नधिरा मोड़ के पास उनके साथ ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शिवराज की छत्तीसगढ़ में 3 लाख नए आवास बनाने की घोषणा; बोले- तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे
ट्रक ने मारी कार को टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक सपरिवार रविवार को बलरामपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। तभी सोनभद्र में सुबह करीब 7 बजे एक ट्रक ने विधायक की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।