Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं। सीएम साय पिछले 2 दिनों से बालोद जिले के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने कई चुनावी रैलियों और जनसभाओं को संबोधित किया है। इन सभाओं में सीएम साय ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्यार मांगने के साथ-साथ विपक्षियों को भी करार जवाब दिया है। इस बीच सीएम साय गुरुवार को कांकेर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने फिर से कांग्रेस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और यह बात प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है। उन्हें केवल पीएम मोदी और भाजपा की गारंटियों पर भरोसा है। सबका एक ही कहना है – मोदी हैं तो मुमकिन है।
---विज्ञापन---आज की सभा में विशाल जनसैलाब को देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांकेर लोकसभा में पुनः भाजपा की जीत… pic.twitter.com/OroKANshgY
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) March 28, 2024
---विज्ञापन---
भूपेश बघेल पर सीएम साय का वार
कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार धोखे से बनी है बयान पर पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल की सोच को गलत बताते हुए कहा कि कोई भी सरकार धोखे से नहीं बनती है। रही बात धोखे की तो उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को 5 साल तक धोखा देने का काम किया इसलिए उन्हें जनता ने सरकार से आउट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कांकेर की जनता से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को वोट देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 12 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, दूसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
कांग्रेस से नाराज है प्रदेश की जनता
इसके बाद सीएम साय गुंडरदेही विधानसभा के सुरेगांव पहुंचे, यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। फिर वह डौंडीलोहारा विधानसभा मुख्यालय पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व कांग्रेस मंत्री अनिला भेड़िया और कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और प्रदेश की जनता कांग्रेस से काफी नाराज है। खुद कांग्रेस के कई नेता भी पार्टी से नाराज हैं, इसलिए अब तक 1500 लोगों ने पार्टी को छोड़ दिया हैं।