Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन सूरजपुर जिले के ग्राम सिलौटा प्रतापपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित आदिवासी करमा महातिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के प्रतापपुर में नए एसडीएम ऑफिस का निर्माण, रेस्ट हाउस एवं बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण, चंदोरा जजावल सड़क निर्माण और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए फर्स्ट रेफरल यूनिट की सुविधा देने का ऐलान किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपरा को सहेज कर रखना होगा।
करमा पर्व हमारी आदिवासी संस्कृति का अभिन्न अंग है, जो प्रकृति के प्रति प्रेम और उसके संरक्षण के संकल्प को दर्शाता है।
---विज्ञापन---मांदर की थाप पर थिरकते कदम, इस पुरातन परंपरा के जरिए हमारी सांस्कृतिक जड़ों को और गहराई से जोड़ते हैं। यह हमारे पूर्वजों की अनमोल धरोहर है, जिसे संजोना और… pic.twitter.com/lYH1dqk3Hc
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 14, 2024
---विज्ञापन---
संस्कृति और परंपरा को सहजना
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह खुशी बहुत ही बात है कि आदिवासी समाज के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को सहजने के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को करमा तिहार की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है इसे हमे आगे भी जारी रखना है। हमें हमेशा एकजुट होकर उत्साह पूर्वक ये पर्व मानना चाहिए और अपनी एकता का परिचय देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहा इजाफा, गर्भवती महिलाओं को मिली ये सुविधा
पिछड़े वर्ग के आदिवासियों का विकास
सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार में लगातार लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से हमेशा आदिवासियों के सम्मान को लेकर काम किया जा रहा है। पिछड़े वर्ग के आदिवासियों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने जनजातीय उत्थान के लिए जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के बारे में भी बात की।
इस खास मौके पर सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग विभागों की तरफ से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तरफ निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है।