Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए दिन-रात बिना रुके काम कर रहे हैं। सीएम साय इस बात को बखूबी जानते हैं कि प्रदेश और देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, इनके ज्ञान और कला का विकास ही देश का विकास कर सकता है। इसलिए सीएम साय ने रायपुर में कला केन्द्र का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि इस कला केन्द्र में बच्चों को अपनी कला के लिए एक नया मंच मिलेगा। यहां बच्चों से लेकर युवाओं को कला की 12 श्रेणियों में ट्रेनिंग करने की व्यवस्था मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में कला केंद्र का लोकार्पण किया। कला केंद्र में बच्चों और युवाओं को कला की 12 विधाओं का प्रशिक्षण मिलेगा।
---विज्ञापन---कलाकारों को बेहतर अवसर मिलेगा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिला प्रशासन की पहल को सराहना करते हुए कहा कि इससे… pic.twitter.com/TUwc1VWrGl
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 10, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय ने किया कला केन्द्र का लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकार्पण करते हुए कहा कि इसके जरिए बड़े-छोटे सभी कलाकारों को अपनी प्रतिभा को और निखारने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस कला केन्द्र को एक सुंदर भवन के रूप में विकसित किया गया है। इस दौरान सीएम साय ने कला की अलग-अलग विधाओं के लिए गए रूम्स का अवलोकन करते हुए कलाकारों और ट्रेनर्स से मुलाकात की और उनके साथ फोटो क्लिक करवाई। इस साथ ही सीएम साय और डिप्टी सीएम अरूण साव ने क्ले-आर्ट के बाल कलाकार मास्टर आदित्य वर्मा से मुलाकात की और उनकी काफी सराहना की।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ‘महतारी वंदन योजना’ की पीएम मोदी ने की तारीफ, बोले- महिलाएं सशक्त होंगी, तो देश मजबूत होगा
ये सब सीखने का मिलेगा मौका
बता दें कि यह कला केंद्र रायपुर के इंटरनेशनल लाइब्रेरी के पीछे बनाया गया है। इस कला केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को मूर्तिकला, शास्त्रीय नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रम, हारमोनियम, ड्राइंग, गायन, वेस्टर्न डांस, की-बोर्ड और तबला वादक जैसे कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी।