---विज्ञापन---

CM विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को मिली बड़ी राहत; समय के साथ हुई पैसों की बचत

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Great Initiative: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने रोजगार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। इससे प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत मिली है, समय के साथ उनके पैसों की भी बचत हुई है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 8, 2024 14:38
Share :
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Great Initiative

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Great Initiative: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा हर एक सेक्टर में प्रदेश के विकास के लिए काम किया जा रहा है। राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए युवाशक्ति का पूरा उपयोग करने पर काम कर रही है। इसके लिए राज्य में बड़े लेवल पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं की सहुलियत को देखते हुए विष्णुदेव साय सरकार ने रोजगार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी, उन्हें रोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए बेवजह की भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

समय के साथ हुई पैसों की बचत

बता दें कि, पहले प्रदेश के रोजगार मार्गदर्शन केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं की लंबी लाइन लगी रहती थी। अब इन केंद्रों पर भीड़ काफी कम हो गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ युवाओं का काम आसानी से और तेजी से हो रहा है। युवाओं का कहना है कि ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने से पहले रोजगार रजिस्ट्रेशन का काम बहुत जटिल था। पहले युवाओं को अपने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फॉर्मेलिटिज के लिए बार-बार रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जाना पड़ता था। कई बार युवाओं को दो-तीन दिन तक इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा से युवाओं की न केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि यात्रा खर्च से भी राहत मिल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिले दो बड़े गिफ्ट; CM विष्णुदेव साय ने आभार व्यक्त कर जाहिर की खुशी

यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जिला महासमुन्द के रोजगार अधिकारी ने बताया कि महासमुन्द जिले के रोजगार कार्यालय में कुल रजिस्ट्रर्ड आवेदकों की संख्या 63849 है। जिसमें पुरूष पंजीकृत आवेदकों की संख्या 35795 है, वहीं महिला पंजीकृत आवेदकों की संख्या 28054 है। प्रदेश के युवा छत्तीसगढ़ रोजगार एप और रोजगार पंजीयन साइट: https://erojgar.cg.gov.in/ पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन सिस्टम से 41915 आवेदकों ने खुद का रोजगार रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने बताया कि अब युवा आवेदक खुद रोजगार पंजीयन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 08, 2024 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें