---विज्ञापन---

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ‘पीपुल फॉर पीपल’ अभियान का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

Amit Shah Inaugurated People For People Campaign: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का आखरी दिन है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में नए विधानसभा परिसर में ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का शुभारंभ किया। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 25, 2024 17:17
Share :
AMIT SHAH NEWS
AMIT SHAH NEWS

Amit Shah Inaugurated People For People Campaign: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज अंतिम दिन है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा परिसर में ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग और स्मार्ट स्कूल सहित 204.84 करोड़ रूपए की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव और विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, खेल युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व राजेश मूणत, किरण देव, पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू, मोती लाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एक लाख पौधों का होगा रोपण

नवा रायपुर अटल नगर द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ कार्यक्रम में एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति के बड़े पेड़ रोपे जाएंगे। वर्तमान में 21,000 से अधिक पीपल के वृक्ष लगाए जा चुके हैं। नवा रायपुर अटल नगर का लक्ष्य है कि शहर में किसी भी स्थान पर खड़े होने पर पीपल का वृक्ष दिखाई दे।

---विज्ञापन---

रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग

नवा रायपुर अटल नगर से अन्य शहरों की कनेक्टीविटी के लिए बिछाई गई रेलवे लाईन में शहर के मध्य रेलवे स्टेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह स्टेशन 75 करोड़ रूपए की लागत से तैयार की गई है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 4 रेलवे स्टेशन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में लगभग 5.3 किलोमीटर में स्मार्ट सडक एवं अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण 35.25 करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। 100 बस के अतिरिक्त 148 कार, टैक्सी और लगभग 250 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा 23.12 करोड़ रूपए की लागत से विकसित की गई है।

वर्ल्ड क्लास स्मार्ट स्कूल

राखी गांव में वर्ल्ड क्लास स्मार्ट शैक्षणिक व्यवस्था की सुविधा और बड़े मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम प्रदान करने के लिए 18 करोड़ रूपए हायर सेकेण्डरी स्कूल तैयार किया गया है। इससे 1200 से ज्यादा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा का माहौल मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए 11 करोड़ रूपए की लगात से भवन निर्मित किया गया है। इस स्कूल में 950 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। नवा रायपुर अटल नगर के 11 ग्रामों में 10.35 करोड़ रूपए की लागत से प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन किया गया है, जिससे लगभग 4300 स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।

भू-संवर्धन और वृक्षारोपण

बागवानी कार्य में जल निकायों का विकास के लिए 16 करोड़ रूपए की लागत से मंत्रालय के निकट जल संवर्धन, नालों, तालाबों को पुनर्जीवित करना और वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। इसके अलावा वर्षा जल की प्राकृतिक धाराओं को विकसित कर भू-जल स्तर को बढाने के लिए 16.12 करोड़ रूपए की लागत से जरूरी कार्य और नए तालाबों का निर्माण तथा वृक्षारोपण कार्य किए गए है।

ये भी पढ़ें- ‘जीरो टॉलरेंस के साथ नशा मुक्त भारत बनाना है’, छत्तीसगढ़ में NCB ऑफिस का उद्घाटन कर बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Aug 25, 2024 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें