Cabinet Minister Tankram Verma Attack on Congress: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानबंदी जंग का सिलसिला तेज हो गया है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के खेल युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने विरासत टैक्स को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विरासत टैक्स के रूप में लोगों की संपत्ति हड़पना चाहती है।
https://t.co/AL6VzhNPtM
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने की मीडिया से चर्चा pic.twitter.com/utYRQrZO7m---विज्ञापन---— Coin Media News (@coin_media_news) May 2, 2024
कैबिनेट मंत्री का कांग्रेस पर वार
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा गुरुवार को भिलाई भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी लोगों की संपत्ति हड़पना चाहती है। विरासत टैक्स के रूप में कांग्रेस पार्टी लोगों की अपनी संपत्ति को सरकारी खजाने में जमा कराएगी। मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रमुख सलाहकार और राहुल गांधी के राजनीतिक प्रशिक्षक सैम पित्रोदा ने अमेरिका की तरह भारत में भी इन्हेरिटेंस टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर डिप्टी सीएम का तंज, बोले- वहां भी हो जाएगी विदाई
कांग्रेस की नियत साफ नहीं
मंत्री टंकराम वर्मा ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि पित्रोदा का बयान अचानक और जबान फिसलने के कारण नहीं आया है। दरअसल यह एक सोची समझी चाल है। कांग्रेस पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने हैदराबाद में साफ तौर पर कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सबकी वित्तीय स्थिति का सर्वे करवाया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर क्रांतिकारी निर्णय लिए जाएंगे। टंकराम वर्मा ने कहा कि इससे सभी वर्ग प्रभावित होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित होंगे। यह सब टैक्स जरिए किया जाएगा।