Chhattisgarh Cabinet Minister Ramvichar Netam: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी का सिलसिला चुनाव संपन्न होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार को 5 महीने पूरे हुए, जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि 5 महीने में साय सरकार की पोल खुल गई है। कांग्रेस के इस बयान पर प्रदेश के मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में योजना को जमीन पर उतरने से पहले लोग अपनी पॉकेट गरम करने पर ध्यान देते है।
रायपुर के खमतराई स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला कर्मचारियों के निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई।
---विज्ञापन---माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता देने के आदेश दिए हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों…
---विज्ञापन---— Ramvichar Netam (Modi Ka Parivar) (@RamvicharNetam) May 30, 2024
कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को कुछ बोलना है तो वह लोग कुछ भी बोलते हैं। इसके साथ ही रामविचार नेताम ने चिंतन शिविर पर भी बात करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर पहले भी होते रहे हैं। हमारी सरकार खास ध्यान देते हुए काम करने से पहले पूरी योजनाओं का अध्ययन करती है। कांग्रेस सरकार की तरह नहीं कि योजना को जमीन पर उतरने से पहले पॉकेट कैसे गरम हो इसपर ध्यान दे। हमारे यहां ऐसे काम नहीं होता।
यह भी पढ़ें: ‘मेरे 1500 रुपये राशन पर खर्च कर दिए…’ ईंट से पीट-पीट कर 60 साल की मां को मारा डाला
10 साल का रोड मैप तैयार
इसके साथ ही मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आने वाले 10 साल का रोड मैप तैयार करने और किस दिशा में काम करना है, इसकी योजना बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ की बेहतरी और योजनाओं को लागू करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर में हुई घटना पर भी बात की।