---विज्ञापन---

पति, पत्नी और वो! हेड कांस्टेबल को लगा पत्नी के आशिक से ‘डर’, अब मांग रहा सिक्योरिटी

Bilaspur Head Constable and His Family Demanding Security: छत्तीसगढ़ के सकरी बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल संजय जोशी के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 2, 2024 20:14
Share :
Bilaspur Head Constable and His Family Demanding Security

Bilaspur Head Constable and His Family Demanding Security: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ‘पति, पत्नी और वो’ से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां एक हेड कांस्टेबल की पत्नी का दूसरे हेड कांस्टेबल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन एक दिन पति हेड कांस्टेबल ने पत्नी और दूसरे हेड कांस्टेबल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर दूसरे हेड कांस्टेबल के साथ रहने लगी। लेकिन पति हेड कांस्टेबल और उसके परिवार ने पुलिस के सामने जान के खतरे की आशंका जताई है और दूसरे हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

प्रेम प्रसंग का मामला

सकरी बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल संजय जोशी के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए हेड कांस्टेबल अरुण कमलवंशी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। परिवार का पक्ष रखते हुए दुलाल मुखर्जी ने बताया कि संजय जोशी की पत्नी सरोज का कांस्टेबल अरुण कमलवंशी के साथ प्रेम प्रसंग था। अरुण कमलवंशी पहले सिविल लाइन सीएसपी का रीडर था। यहां उसे प्रमोशन के बाद हेड कांस्टेबल बना दिया गया और वह पुलिस लाइन में अटैच हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अब वह किसानों का हितैषी बनने का ढोंग न करें’, कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ डिप्टी CM अरुण साव का वार

आपत्तिजनक हालत मिली पत्नी

दुलाल मुखर्जी ने बताया कि अरुण कमलवंशी अक्सर संजय जोशी की गैरमौजूदगी में सरोज से मिलने के लिए घर आता था। इसी बीच एक दिन संजय जोशी ने घर में अरुण और पत्नी सरोज को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। उस समय संजय और सरोज के बीच लड़ाई हुई और इस बीच अरुण कमलवंशी मौके से भाग गया। इसके बाद संजय की पत्नी सरोज ने घर छोड़ दिया और अरुण कमलवंशी के साथ रहने लगी। फिलहाल मामला तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में है और वह मंजूर भी हो गया है।

---विज्ञापन---

परिवार को सता रहा जान का डर

जोशी परिवार के अनुसार, इसके बाद से ही अरुण कमलवंशी उन सभी से दुश्मनी रखता है और पूरे परिवार की जान का दुश्मन बना हुआ है। जोशी परिवार का आरोप है कि अरुण कमलवंशी उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार परिवार पर नजर रख रहा है। उनका यह भी आरोप है कि पिछले दो महीने से एक सफेद कार उनके घर के आगे घूमती रहती है, जिसकी नंबर प्लेट नहीं है। इस कार के आने का कोई तय समय नहीं होता है। कार कभी 15-20 मिनट तो कभी एक घंटे तक घर के सामने रुकी रहती है, लेकिन कार से कोई उतरता नहीं है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Dec 02, 2024 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें