Chhattisgarh Assembly Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। विधानसभा में चौथे दिन की शुरुआत विपक्ष के सवालों के साथ हुई। सदन में दो सवाल ऐसे थे जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा और चर्चा की विषय बने। इनमें से एक सवाल का जवाब स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया। आज सदन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण को लेकर बातें हुई। सदन में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा करते हुए बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल अब कलेक्टर नहीं शिक्षा विभाग के हवाले होंगे है।
ASEZ साउथ कोरिया छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रायपुर में करीब 2 हफ्तों के प्रवास का अपना अनुभव साझा किया, दल भारतीय और छत्तीसगढ़ संस्कृति से खासा आकर्षित होते हुए “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” को दोहराया।
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए… pic.twitter.com/U9PV28Puck---विज्ञापन---— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) February 7, 2024
स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर बड़ा ऐलान
विधानसभा के बजट सत्र में स्वामी आत्मानंद योजना को लेकर उठे सवाल का जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल अब कलेक्टर के अंतर्गत नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग के हवाले होंगे। अगले शिक्षा सत्र से कलेक्टर की सभी समितियां को भंग कर दिया जाएगा। इन स्कूलों को हम शिक्षा विभाग के हवाले कर देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश के सभी सरकारी प्रिंसिपल और टीचर्स को कलेक्टर ही वेतन देता है, लेकिन अगले शिक्षा सत्र से ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही मंत्री अग्रवाल ने यह आश्वासन भी दिया है कि जहां-जहां गड़बड़ी होगी उसकी जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय की गृह मंत्री अमित शाह और JP नड्डा से मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव
मेंटेनेंस के नाम पर घोटाला
वहीं विधायक अजय चंद्राकर के स्मार्ट सिटी में क्या मेंटेनेंस का प्रावधान है। राज्य में मेंटेनेंस के नाम पर हो रहे घोटाले की जांच को लेकर सवाल पर मंत्री बृजमोहन ने कहा कि पूरे राज्य में स्कूल मेंटेनेंस पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिससे पुरानी बिल्डिंगों को ही मरम्मत करवाई गई और उनमें स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं।