---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर, बलरामपुर में तीन लोगों की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में हुआ। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 23, 2025 18:27

सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने कहर बरपाया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। अभी तक पिकअप वाहन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन की रफ्तार तेज़ थी, जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस कर रही जांच

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों बाइक सवारों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों सवार दूर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

शादी देखने गए थे, लौटते समय हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों युवक रविवार दोपहर शादी के लिए लड़की देखने शंकरगढ़ गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर में तीनों सवारों के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

क्या IPL 18 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा?

View Results

इससे पहले कबीरधाम जिले में भी हुआ था सड़क हादसा

इससे पहले छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भी एक 40 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम राम्हेपुर के पास रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित राइस मिल के पास हुई थी।ग्रामीणों ने जब बुजुर्ग का शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 23, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें