सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने कहर बरपाया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। अभी तक पिकअप वाहन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट में हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन की रफ्तार तेज़ थी, जिससे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों बाइक सवारों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीनों सवार दूर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शादी देखने गए थे, लौटते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों युवक रविवार दोपहर शादी के लिए लड़की देखने शंकरगढ़ गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर में तीनों सवारों के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
इससे पहले कबीरधाम जिले में भी हुआ था सड़क हादसा
इससे पहले छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में भी एक 40 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम राम्हेपुर के पास रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित राइस मिल के पास हुई थी।ग्रामीणों ने जब बुजुर्ग का शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।