300 Daughters Got Married Under Chhattisgarh Govt Scheme: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन स्तार को भी बढ़ाने पर काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ भी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कई बेटियों का सामूहिक विवाह करवाया। बीते दिन सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के तातापानी महोत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से 300 बेटियों का सामूहिक विवाह करवाया।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना” के अंतर्गत कुल 300 नवयुगल परिणय सूत्र में बंधे एवं सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर नवदंपत्तियों को बधाई एवं सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।… pic.twitter.com/QAhnbW4FsQ
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025
सीएम साय ने नव विवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने नव विवाहित जोड़ो को जीवन की नई शुरुआत और खुशहाल जिंदगी का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन से प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के शादी के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के लोगों को Free में मिलेगी रहने और खाने की व्यवस्था; जानें क्या है CM साय का प्लान
दिव्यांग कुंती ने जाहिर की खुशी
वहीं इस दौरान कुसमी विकासखंड की दिव्यांग कुंती नगेशिया ने अपनी शादी को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति और उसके दिव्यांगता की वजह से उसका शादी नहीं हो पा रही थी। लेकिन आज मेरी शादी का सपना साकार हो गया है, ये सब सिर्फ सीएम विष्णुदेव साय के आशीर्वाद और योजना की मदद से हुआ है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय समेत कृषि मंत्री रामविचार नेताम और हजारों नागरिक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए और नए शादीशुदा जोड़ों को आशीर्वाद दिया।