रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली और कोरिया के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना मौसम विशेषज्ञों ने व्यक्त की है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते आगामी 24 घंटे में प्रदेश में सभी जगह मूसलाधार बारिश होगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस मानसून महीने में अब तक पूरे छत्तीसगढ़ में 17% अधिक वर्षा हुई है। वहीं कुछ इलाकें डिफिशिएंसी में भी चल रही है। इसमें रायपुर में 8% जशपुर में 42% सरगुजा में 51% कम बारिश दर्ज हुई है।
अनुमान से अधिक बारिश बीजापुर में हुई है। मानसून सीजन में अभी 40 दिन शेष हैं और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश के आसार हैं। इससे डिफिशिएंसी वाले इलाकों में बारिश का कोटा पूरा हो सकता है।
जानिए आपके जिले में कितनी होगी बारिश
Realised Rainfall over Chhattisgarh Region for Past 24 hrs (21.08.2022 upto 08:30 hrs IST)
छत्तीसगढ़ क्षेत्र में पिछले 24 घंटों (21.08.2022 से 08:30 बजे IST) में दर्ज़ की गई औसत वर्षा
#WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag pic.twitter.com/ibLLwT7sjr---विज्ञापन---— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) August 21, 2022
बता दें कि राजधानी रायपुर में मौसम विभाग के मुताबिक 5.1mm बारिश होनी है। वहीं रायगढ़ में 40mm जो कि सबसे अधिक आंकड़ा जारी किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर में 37.3mm, सुकमा में 32.6mm, मुंगेली से 32.3mm बारिश का आंकड़ा सामने आया है।