Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

CG: लाखों की ठगी करने वाली शातिर महिला पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, 7 साल से चल रही थी फरार

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित महिला की पहचान हेमा खेतान के रूप में हुई है। कथित तौर पर ठग महिला को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लेकर आई है। आरोपिताके 48 लाख रुपए ठग कर 7 […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Aug 8, 2022 00:27
Share :
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाखों रुपए की ठगी करने वाली शातिर महिला ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित महिला की पहचान हेमा खेतान के रूप में हुई है। कथित तौर पर ठग महिला को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर पुलिस रायपुर लेकर आई है। आरोपिताके 48 लाख रुपए ठग कर 7 साल से फरार थी। पूरा कार्रवाई गोलबाजार पुलिस द्वारा की गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी आरआर सिंह कंपनी के डायरेक्टर बालाजी लोहा (टीएमटी डिविजन), सेन चौक, बजरंग नगर, रायपुर से मेसर्स रानी सती सेल्स महासमुंद छत्तीसगढ़ प्रोपाइटर, हेमा खेतान, पंकज खेतान और उसके सहयोगी ने टीएमटी सरिया क्रय कर कुल 48,33,301/- रुपए का भुगतान नहीं किया।

आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी के साथ आर्थिक क्षति और षडयंत्र रचकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। अमानत में खयानत की शिकायत पर गोल बाजार पुलिस ने अपराध क्रमांक 190/2015 धारा 409, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।

प्रकरण के आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) के अपराध समीक्षा मीटिंग में दिशा निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल से आरोपी को पकड़ा।

गोल बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया. जहां से हेमा खेतान पति पंकज खेतान उम्र 45 वर्ष पता ए ए85, प्रफुल्ल कनन, थाना बागुईआटी, बिधाननगर कोलकाता 59, (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने महिला को जेल भेज दिया है।

First published on: Aug 07, 2022 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें