---विज्ञापन---

Chhattisgarh: सरकारी शराब की दुकान से लाखों की नगदी पार, CCTV की हार्डिस्क भी ले उड़े चोर

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर के एक सरकारी शराब दुकान को अपना निशाना बना लिया। दुकान से 10 लाख लाख रुपयों पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बोधघाट […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Apr 16, 2024 16:47
Share :
Chhattisgarh

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने शहर के एक सरकारी शराब दुकान को अपना निशाना बना लिया। दुकान से 10 लाख लाख रुपयों पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि, बीती रात अज्ञात चोरों ने गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने शराब की दुकान का शटर में लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखे लगभग साढ़े 10 लाख रुपयों पर अपना हाथ साफ कर दिया। बताया गया कि दुकान में लगे CCTV कैमरे की जानकारी चोरों को पहले से ही थी। इसलिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क भी पार कर दी है।

---विज्ञापन---

मिली सूचना के मुताबिक चोरी हुई नगद राशि के आंकड़े के बढ़ने के आसार हैं। फिलहाल, बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें सभी थाना प्रभारी के साथ फॉरेंसिक टीम और साइबर के साथ डॉग स्क्वायड को लेकर आसपास के इलाकों की छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

(www.mnspas.com)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 12, 2022 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें