---विज्ञापन---

प्रदेश

Chhattisgarh: दिनदहाड़े युवक को चाकुओं से गोदा, मौके पर मौत

वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज के पास दिनदहाड़े चाकू मारकर एक युवक की  हत्या कर दी गई। चाकूबाजी में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुराने विवाद के कारण ये खूनी वारदात हुई है। पुलिस कातिलों की तलाश कर रही है। दरअसल, पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने बहाने […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:07
बिलासपुर
बिलासपुर

वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज के पास दिनदहाड़े चाकू मारकर एक युवक की  हत्या कर दी गई। चाकूबाजी में व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुराने विवाद के कारण ये खूनी वारदात हुई है। पुलिस कातिलों की तलाश कर रही है।

दरअसल, पुराने विवाद को लेकर कुछ युवकों ने बहाने से एक युवक को मिलने बुलाया। बातचीत के बीच धारदार चाकू से उस पर वार कर दिया। घटना में घायल युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ विवाद

मृतक का सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट को लेकर मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर के कुछ युवकों से पुराना विवाद था। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसबीआर कॉलेज (SBR College) के सामने धारदार चाकू से शनिचरी निवासी सतीश तिवारी को कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या से पहले बुना जाल

जानकारी के अनुसार सतीश तिवारी का सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट को लेकर मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर के कुछ युवकों से पुराना विवाद चला रहा था। रविवार की दोपहर युवकों ने प्लानिंग के तहत सतीश तिवारी को एसबीआर कॉलेज के सामने बुलाया और बातचीत के दौरान कांटेदार-धारदार चाकू से उस पर वार कर दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, उससे पहले ही एसबीआर कॉलेज के ठीक बाजू में एक निजी अस्पताल में सतीश तिवारी ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जो मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर के बताए जा रहे हैं. बहरहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने और पतासाजी में जुटी है।

First published on: Jan 10, 2021 10:12 AM

संबंधित खबरें