---विज्ञापन---

प्रदेश

डिजिटल फ्रॉड करने वालों पर CBI की बड़ी कार्रवाई, मुंबई-मुरादाबाद से आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गैंग को शिकंजे में फंसा लिया है। सीबीआई ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन चक्र-5 दिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 16, 2025 11:54
digital arrest case
digital arrest case

डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले बड़े गिरोह तक सीबीआई पहुंच गई है। फिलहाल, इसके 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों की सीबीआई खोज रही है। यही कारण है कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम उजागर नहीं हुए हैं। सीबीआई ने इस पूरे ऑपरेशन का नाम ‘आपरेशन चक्र-पांच’ दिया है। सीबीआई के सीनियर अधिकारी के अनुसार, झुंझुनू में एक शख्स को तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। जिसकी जांच के दौरान पता चला कि देश भर में फैले इस गिरोह के नेटवर्क फैले हैं।

सायबर फ्रॉड मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई में अब तक चार आरोपी किंगपिन सहित गिरफ्तार किए गए। मुंबई और मुरादाबाद से कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई ने 12 जगहों पर कल से छापेमारी कर डिजिटल गिरफ्तारी मामले में चार सरगनाओं को गिरफ्तार किया।

---विज्ञापन---

3 महीने में 42 बार जबरन वसूली

पीड़ित से तीन महीने में 42 बार जबरन वसूली की गई। तलाशी के दौरान, सीबीआई ने बैंक खाते की डिटेल्स, डेबिट कार्ड, चेक बुक और डिजिटल उपकरणों सहित महत्वपूर्ण सबूत जुटाए। वहीं, एक पीड़ित से अपराधियों ने 42 बार 3 महीने में 7.67 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।

यह मामला राजस्थान के झुंझुनू स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसे राजस्थान सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने जांच शुरू की। सीबीआई का ऑपरेशन चक्र-V के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, महाराष्ट्र में मुंबई, राजस्थान में जयपुर और पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर सहित देश भर में 12 जगहों पर छापेमारी की गई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश में 4,000 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन का एक्सप्रेसवे, 2 शहरों के बीच होगा आसान रूट

First published on: Apr 16, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें