India-Bangladesh Border: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं वाहिनी (Corps) के सतर्क जवानों ने बांग्लादेश से भारत में आने वाले यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक भारतीय तस्कर को अवैध रूप से लाए जा रहे सोने के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने का कुल वजन 1,135.34 ग्राम है और अनुमानित कीमत 99 लाख रुपये है।
बीएसएफ ने लगातार दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर 24 परगना की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ICP पेट्रापोल पर तैनात 145वीं वाहिनी के जवानों ने बांग्लादेश से भारत में आने वाले यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध यात्री को उस समय गिरफ्तार किया जब मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच के दौरान उसके शरीर में किसी मेटल के छिपे होने का शक हुआ। तब पूछताछ में वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिसके बाद जवानों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपने पास सोना छिपाया हुआ है।
जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस तस्कर को तुरंत हिरासत में लेकर इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की उपस्थिति में शरीर से सोने के कुल 3 टुकड़ों को बरामद करके जब्त कर लिया गया। बता दें, जब्त सोने का कुल वजन 1,135.34 ग्राम है और अनुमानित कीमत 99 लाख रुपये है।
पूछताछ करने पर हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तार तस्कर चेन्नई का निवासी है। हाल ही में वह भारत से बांग्लादेश गया था, जहां एक बांग्लादेशी तस्कर ने उसे यह सोना सौंपा था। उसे यह सोना भारत लाकर कोलकाता में एक व्यक्ति को देना था, जिसके बदले में उसे मात्र 10,000 रुपये की रकम मिलने वाली थी। हालांकि, बीएसएफ जवानों की सतर्कता के चलते उसकी यह साजिश नाकाम हो गई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
बीएसएफ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
तस्कर को जब्त किए गए सोने के टुकड़ों के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है और इस तस्करी से जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में आगे की जांच जारी है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी, एनके पांडे (DIG) ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में सोने की तस्करी से जुड़ी घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन बीएसएफ का मजबूत खुफिया नेटवर्क सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिए दें। पक्की सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान को भी गोपनीय रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में 30 हजार का पेट्रोल-डीजल ड्रम में भरकर बदमाश फरार, कर्मचारियों से की लूट; एसोसिएशन ने दी चेतावनी