Halla Bol Rally: कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। CM गहलोत ने पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में अमित शाह और राजनाथ सिंह कब अध्यक्ष बन जाते हैं और कब वापस हट जाते हैं किसी को पता ही नहीं चलता है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और सीताराम केसरी मतदान से अध्यक्ष बने थे, क्या कभी बीजेपी में चुनाव होते हुए किसी ने सुना है। सीएम ने कहा कि भाजपा में चुनाव नहीं होते, क्योंकि उसके नेता फासीवादी हैं जो केवल लोकतंत्र का मुखौटा पहनते हैं। वहीं हाल में बीजेपी संसदीय बोर्ड से शिवराज और नितिन गडकरी की छुट्टी होने पर भी गहलोत ने निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि बीजेपी में कब चुनाव हुए थे किसी को नहीं पता है.
गहलोत ने दिल्ली में कहा कि कांग्रेस सालों से चली आ रही चुनावी प्रक्रिया को अपनाती है और उसी प्रक्रिया के तहत ही नरसिम्हाराव और सीताराम केसरी के वक्त में चुनाव करवाए गए थे। वहीं गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी चुनाव से ही अध्यक्ष बनकर आई थी लेकिन जेपी नड्डा कब अध्यक्ष बन जाते हैं किसी को पता नहीं चलता है।
रविवार को यहां रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की महंगाई पर हल्ला बोल रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे गहलोत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस में चुनाव नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी के भी समय हुए थे और जब सोनिया गांधी अध्यक्ष बनीं तब भी चुनाव हुए थे। लेकिन क्या आपने कभी भाजपा में चुनाव होते हुए सुना है?