---विज्ञापन---

बिहार

बिहार चुनाव में एनडीए को लग सकता है झटका, उपेंद्र कुशवाहा के दावे से खलबली

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। कुशवाहा ने कहा कि एनडीए को विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव 2024 की तरह झटका लग सकता है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 29, 2025 11:57
Bihar Elections 2025 Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

बिहार में चुनाव से पहले सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। बिहार में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले सियासी दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जून के अंतिम या जुलाई के पहले सप्ताह में फैसला हो सकता है। इस बीच राज्यसभा सांसद और एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 2024 के जैसे हालात रहे तो विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने ये बातें वाल्मीकि नगर में पार्टी के तीन दिन के शिविर के दौरान कही।

ऐसे हुआ विपक्ष को फायदा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों ने पीएम और गृहमंत्री की बात नहीं मानी, जिससे विपक्ष को फायदा हुआ। उन्होंने अगो कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का प्रदर्शन अधिकांश राज्यों में बेहतर रहा लेकिन शाहाबाद और मगध जैसे इलाकों में जहां आखिरी चरण में परिणाम आए वो एनडीए के पक्ष में रही रहे। उन्होंने कहा कि इसकी वजह विपक्ष था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से पहले मांझी ने बीजेपी को दिया झटका, इस मुद्दे पर गृहमंत्री शाह से जताई नाराजगी

लोगों ने पीएम और शाह की बात नहीं मानी

कुशवाहा ने आगे कहा कि विपक्ष इतना मजबूत नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने पीएम और गृहमंत्री की बात को दरकिनार किया। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का भी उल्लंघन किया। कुशवाहा ने आगे कहा कि जो लोग पीएम मोदी और अमित शाह के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं वे कभी भी बीजेपी के सदस्य नहीं हो सकते। ऐसे लोगों ने विपक्ष को मौका दिया और एनडीए का वोट बंट गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

---विज्ञापन---

ज्योति सिंह पर कही बड़ी बात

राज्यसभा सांसद ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मेरे पास टिकट के लिए आई थीं और अन्य पार्टियों के पास भी घूम रही हैं। वहीं उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उनकी क्या मांग है? इस पर उन्होंने कहा कि सीटों के बारे में सही समय और जगह पर बात करेंगे।

ये भी पढ़ेंः बिहार में 2.75 लाख पदों पर निकलेगी बंपर वैकेंसी! 81 हजार होगी सैलरी, 5 महीने में भरी जाएंगी पोस्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 29, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें