Tej Pratap Yadav Interview: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तेजप्रताप यादव सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पर आरजेडी की जगह कोई और झंडा था इसके बाद से ही लगातार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे क्या नई पार्टी बनाने जा रहे हैं या किसी और दल में शामिल होंगे? इस सभी सवालों का जवाब जानने के लिए न्यूज24 के रिपोर्टर सौरभ कुमार ने आज तेजप्रताप यादव से की खास बातचीत। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा…
सवाल- आपने एक टीम तैयार की है, उसका क्या नाम रखा है और क्या मसकद है?
जवाब- हमने फेसबुक पर टीम तेज प्रताप नाम से एक पेज बनाया है। इस पर रोज कई पोस्ट शेयर की जाती है। कई सारे हमारे युवा साथी उस पेज से जुड़ रहे हैं। इसके जरिए हम जनता को यह बताना चाहते हैं कि उनका नेता उनके लिए क्या कर रहा है?
सवाल- आपके साथ एक दुविधा है हसनपुर और महुआ की?
जवाब- इस पर तेज प्रताप ने कहा कि दुविधा क्या है यह आप मुझ पर छोड़ दीजिए। अभी हम हसनपुर के माननीय विधायक हैं और हमारा पूरा फोकस उसी पर है। हम अगले महीने से वहां कैंप करने जा रहे हैं। ऐसे में फिलहाल तेजप्रताप का पूरा फोकस हसनपुर सीट पर है।
सवाल- बिहार में क्या इस बार एनडीए 225 पर पहुंच पाएगा?
जवाब- बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बीजेपी का कहीं पर भी नामो-निशान नहीं रहने वाला है। बीजेपी इस बार चुनाव हार रही है।
सवाल- नीतीश कुमार के उम्र पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं उनके स्वास्थ्य को लेकर आप क्या कहेंगे?
जवाब- नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उम्र के अनुसार ये सभी के साथ होता है। उनके साथ भी हो रहा है। इस स्थिति में नीतीश कुमार जी को वृंदावन में कमंडल लेकर बैठना चाहिए। उनको अगर जगह नहीं मिल रही है तो हमारे गुरुजी के आश्रम में जाकर बैठिए। हमारे गुरुजी के आश्रम में हम एक रुम भी खुलवा देंगे। वहां पर वे आराम से रहें और भक्ति करें।
सवाल- बिहार के मुख्यमंत्री कौन बनेंगे?
जवाब- बिहार के सीएम तेजस्वी यादव जी बनेंगे। आप अभी भी तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं। हां मैं इसलिए उनके साथ खड़ा हूं क्योंकि उनको कोई भी फंसा सकता है। बहुत सारे जयचंद हैं। इसलिए मैं उनके साथ खड़ा हूं। चाहे हम पार्टी से बाहर रहें या अंदर। भाई का प्रेम तो वहीं रहेगा।