---विज्ञापन---

बिहार

‘वक्फ बिल कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे…’, बिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरएसएस एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ अन्याय हो रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 5, 2025 15:38

सौरभ कुमार/पटना

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। अब यह कानून बन चुका है। इसके खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गईं हैं। वहीं विपक्ष के नेता इस कानून का विरोध कर रहे हैं।  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी सरकार आई तो इस विधेयक को बिहार में नहीं लागू होने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस विधेयक को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार आरएसएस के एजेंडे को पूरे देश में लागू करने की कोशिश कर रही है। हम सभी धर्मों को साथ लेकर राजनीति करते हैं, चाहे सत्ता में रहें या विपक्ष में, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम आम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। इस बिल को लेकर जिन भी क्षेत्रीय दलों ने समर्थन किया है, उनका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। अब चाहे कोई सफाई देने की कोशिश करे, लेकिन सब कुछ उजागर हो चुका है।

‘सड़क पर लड़ेंगे मुसलमानों की लड़ाई’

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि जिस तरह से हम आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी तरह मुसलमान भाइयों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों को गालियां देते हैं, टेलीविजन पर अपशब्द बोलते हैं, सदन में भी उन्हें अपमानित करते हैं, प्रधानमंत्री कहते हैं कि कपड़ों से पहचानो, मंगलसूत्र छीन लेने की बात करते हैं। बिहार के भाजपा विधायक कहते हैं कि बिहार से मुसलमानों का वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए, होली में उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने देना चाहिए, यह उनकी सोच और भावना को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

‘बिहार में लागू नहीं होने देंगे ये कानून’

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, तो केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसे विवादित विषय सामने लाती है ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी, तो हम इस बिल को राज्य में लागू नहीं होने देंगे।

सीएम पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनकी स्थिति देखकर हमें दया आती है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 05, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें