---विज्ञापन---

बिहार

‘चुनाव के दौरान दिए जा रहे 10 हजार रुपये रिश्वत है…’ जंगलराज के सवाल पर क्या बोले तेजस्वी यादव?

Tejashwi Yadav Interview: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद से एक इंटरव्यू में नीतीश सरकार और सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जब तेजस्वी से बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'यह रिश्वत है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 1, 2025 19:39
Bihar elections, Bihar, Bihar latest news, Bihar government, Tejashwi Yadav, RJD, Lalu Yadav, Tej Pratap Yadav, बिहार चुनाव, बिहार, बिहार ताजा खबर, बिहार सरकार, तेजस्वी यादव, आरजेडी, लालू यादव, तेज प्रताप यादव
तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Interview: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद से एक इंटरव्यू में नीतीश सरकार और सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान जब तेजस्वी से बिहार सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘यह रिश्वत है. चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये भेजे जा रहें हैं और चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. पिछले 20 सालों में इन्होंने क्यों नहीं दिया? अब ऐसी कौन सी एमरजेंसी है, जो अभी दे रहें हैं. चुनाव के बाद दे देते. बिहार की जनता खास तौर पर महिलाएं राजनेतिक रूप से जागरूक लोग हैं. जनता जान रही है कि चुनाव में 10 हजार रुपये क्यों दिए गए’.

बीजेपी में चले जाएंगे तो दाग मिट जाएगा

उन्होंने कहा कि ये उधार है. जनता को दिया नहीं गया है. सरकार इसे वसूलेगी. अगर देखें तो इन्होंने इसे नया नाम दे दिया है. यह एक पुरानी योजना है ‘महिला उद्यमी योजना’. इसका नाम बदलकर चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये दिए जा रहें हैं’. इस दौरान उनसे पूछा गया कि 20 साल हो गए मगर आप पर लगा जंगलराज का टैग क्यों नही हट पाया?. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में चले जाएंगे तो दाग मिट जाएगा और बीजेपी के खिलाफ रहेंगे तो दाग हर चीज का रहेगा. इस दौरान उन्होंने मोकामा हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि ‘जगलराज क्या है, मोकामा में क्या हुआ दो दिन हो गए कितनी गिरफ्तारी हुई यहीं है. असली जंगलराज इसे कह सकते है. किसी विपक्ष के नेता को गोली मार दिया जाता है. पुलिस प्रशासन खड़ा होकर देख रहा है. एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ‘अपराधमुक्त बिहार चाहती है जनता’, मोकामा मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, मांगा 20 साल का हिसाब

बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई- तेजस्वी

इस दौरान उन्होंने एक सवाल पर कहा कि हमेश आरजेडी सिंगल लारजेस्ट पार्टी बनी रही. इनके पास कहने के लिए क्या है? बालिका गृह कांड हुआ, बच्चियों के साथ क्या-क्या नहीं हुआ, दुकानदारों को घर में घुसकर गोली मारी जा रही है. अस्पताल में दिनदहाड़े गोली मारी जा रही है. ये जंगल राज नहीं है. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है इसी कारण से बिहार में निवेश नहीं आ रहा. इस दौरान जनुसराज पार्टी से खतरे और वोट काटने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि किसी से कोई खतरा नहीं है. हमारी लड़ाई बेराजगारी को जड़ से मिटाने की है. बिहार को नंबर 1 बनाने की हैं. हम इसी काम में लगे हुए हैं. हर राजनेतिक पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रहें हैं. इस दौरान तेज प्रताप को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एक साथ रहते तो बेहतर रहता. कौन चाहता है अलग अलग लड़े. सभी चाहते है कि साथ लड़े. वो अच्छी तरह जानते है कि उनका भला-नुकसान किसमें हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को क्यों कहा ‘पुतला’? बोले- किसी और के इशारों पर भाषण देते हैं बिहार के मुख्यमंत्री, क्योंकि…

First published on: Nov 01, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.